OMG: विराट के आउट होते ही रोहित ने खुशी से लगाया मलिंगा को गले, देखिए VIDEO

0
452

कोलंबो. वनडे सीरीज के चौथे मैच में 376 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 42.4 ओवर में 207 रन पर ही ढेर हो गई और भारत ने ये मैच 168 रनों से अपने नाम कर लिया। कोहली ने जहां अपने वनडे करियर की 29वीं सेन्चुरी लगाई। वहीं रोहित शर्मा ने दमदार खेल दिखाते हुए अपने वनडे करियर का 13वां शतक जड़ा।

आपको बता दें हमारी इस खबर में मैच का अपडेट आपको नहीं मिलेगा बल्कि वो सीन दिखाने जा रहे जिसे देखकर पूरा स्टेडियम हैरान हो गया। दरअसल हुआ ये कि भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया चौथा वनडे लसिथ मलिंगा के लिए भी बेहद खास रहा। लसिथ मलिंगा ने वनडे में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। मलिंगा के लिए एक ये मैच में सबसे खास ये रहा कि उनका 300वां विकेट विराट कोहली का लिया।

जहां विराट के आउट होने पर पूरा श्रीलकांई फैन्स खुश हो रहे थे वहीं भारतीय फैंस हैरान। दरअसल विराट के आउट होते ही रोहित शर्मा ने उन्हें गले लगा लिया। जिसके बाद अच्छे-अच्छे परेशान हो गए लेकिन थोड़े देर बाद माजरा सबको समझ में आ गया।

श्रीलांकाई खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड:

  •  सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन थे। मलिंगा ने चामिंडा वास (235) जयसूर्या (294) जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया।
  • मलिंगा श्रीलंका की तरफ से 200 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में 12वें स्थान पर हैं। वहीं, जयवर्धने के अलावा सनथ जयसूर्या, कुमार संगाकारा, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान, चामिंडा वास, अरविंद डिसिल्वा, अर्जुन राणातुंगा, मार्वन अटापट्टू, रौशन महानमा और उपुल थरंगा के नाम 200 या इससे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।

ये भी पढ़ें: ब्लू व्हेल की मास्टरमाइंड लड़की अरेस्ट, तलाशी में मिली कई चौंकाने वाली चीजें

देखिए वीडियो:

 

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)