घरों के आगे पीलर लगाये तो आमजन के विरोध दर्ज करवाया

0
222

हनुमानगढ़। जंक्शन 2 केएनजे में रेल्वे लाईन के पास गुरूवार को रेल विभाग के अधिकारियों द्वारा घरों के आगे पीलर लगाये तो आमजन के विरोध दर्ज करवाया। मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप व जेड़आरयूसीसी सदस्य राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाते हुए रेल्वे के कर्मचारियों का काम रूकवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 50 वर्षाे से नागरिक यहां निवास कर रहे है और रेल्वे के नक्शे के मुताबिक पटरी से 15 मीटर तक की भूमि मात्र रेल्वे की है जबकि रेल्वे के अधिकारी अपनी मनमर्जी करते हुए 20 से 25 मीटर तक कब्जा अधिग्रहण करते हुए पीलर लगा रहे है जिसके कारण लोगों के घरों में आने जाने का मार्ग भी बाधित हो रहा है जिससे के नागरीक बेहद परेशान हो रहे है। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि रेलवे के अधिकारी सरासर गरीबों के साथ अन्याय कर रहे है और हम गरीबों व जरूरतमंदों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नही होने देगे। उन्होंने कहा कि रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद रेलवे का कार्य रुकवा दिया गया है और अगर अब भी रेल के अधिकारी मनमर्जी करेंगे तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन उग्र किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।