131 वी जयंती समारोह को लेकर अंबेडकर भवन में बैठक आयोजित

0
195

संवाददाता शाहपुरा। 14 अप्रैल को भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। शाहपुरा भारतीय संविधान निर्माता एवं दलितों पिछड़ों के मसीहा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती समारोह को लेकर आज अंबेडकर भवन में बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया आयोजन समिति के सुरेश चंद्र घुसर महादेव रेगर ने बताया कि हमें 14 अप्रैल को 9:30 बजे मेहलू के चौक से अंबेडकर सर्किल तक वाहन रैली निकाली जाएगी आज की बैठक में पूर्व पार्षद गोपी लाल रेगर देवी लाल रेगर पार्षद ,देबी लाल बेरवा पुष्पेंद्र कुमार घुसर मनीष आरटिया रमण बेरवा मानिक चंद घुसर अनिल कुमार घुसर दिनेश बेरवा सुरेंद्र कुमार घुसर चमहादेव रेगर मोहन लाल रेगर सावन रेगर रामनिवास रेगर भागचंद रेगर भोजराज रेगर सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।