परिस्थितियां कैसी भी हो, प्रतिभा सफलता पाकर ही रहती है – जोधा सिंह भाटी

0
130

– आरजेएस में चयनित डिम्पल कुमार का अधिवक्ताओं ने किया अभिनंदन
हनुमानगढ़।
 आरजेएस में चयनित हनुमानगढ़ विद्यार्थी डिम्पल कुमार का स्वागत व अभिनंदन गुरूवार को जंक्शन अधिवक्ता चौम्बर नम्बर 08 में एडवोकेट जोधा सिंह भाटी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट जोधा सिंह भाटी ने बताया कि डिम्पल कुमार ने सिद्ध कर दिया है कि परिस्थिति कैसी भी है प्रतिभा अपना मुकाम स्वयं हासिल कर लेती है। उन्होने कहा कि डिम्पल निम्न परिवार का रहने वाला है। दिन रात कठिन परिश्रम व मेहनत ने डिंपल ने पहल जेएलओ की परीक्षा दी जिसमें प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की और फिर आरजेएस की परीक्षा दी जिसमें भी प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की। समस्त अधिवक्ताओं ने डिम्पल का माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। डिम्पल ने  अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों को देते हुए कहा कि उनकी प्ररेणा व प्रोत्साहन के बल पर ही वह इस मुकाम को हासिल कर पाये है। उन्होने कहा कि पीड़ित को उचित न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता में रहेगा। महिलाओं को त्वरित न्याय मिले इसके प्रयास किए जाए। उन्होने अन्य अधिवक्ताओं को अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि कोई भी काम ऐसा नहीं जो असंभव हो। मन में दृढ़ संकल्प होना चाहिए। इस मौके पर रमेश शर्मा, हेमलता खिच्ची, अमनदीप स्वामी, अल्ताफ खान, राजन गाबा, शालु रानी, दीपक कुमार, हेम सिंह व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।