बाजार में है ‘स्टार’ वाले नोट!!! अपनी जेब से नोट निकाल कर चैक कर लीजिए

0
813

हमारे और आपके दिमाग में अक्सर रूपये-पैसे की कहानी चलती है कभी दिमाग आपको नोट की फोटोकॉपी करने का आइडिया देता होगा तो कभी आपको कोई ओर आइडिया….लेकिन आज हम आपको बता रहे है कि आपके नोट में एक चिन्ह ऐसा छिपा होता है जिसे हम दरअसल या तो किसी प्रकार का डिजाइन समझ लेते है या फिर हम इग्नोर कर देते है। लेकिन इसकी सच्चाई हम आपको बताते है…

नोट के नम्बर में छिपा है एक स्टार:

भारत सरकार नोट छापते वक्त एक चिन्ह बना देती है। यह चिन्ह हर छोटे व बड़े नोट पर होता है। दरअसल इस चिन्ह को बनाने के पीछे रिजर्व बैंक का कहना है कि नोट की छपाई के वक्त अगर किसी नोट का नम्बर या नोट छपाई के वक्त खराब हो जाए तो उसकी पहचान और रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए एक स्टार चिन्ह(9AA*034801) लगा दिया जाता है। जिससे खराब नोट की पहचान असानी से की जाए। उदाहरण के तौर पर हम एक तस्वीर साझा कर रहे है

ten rupess

अगर आप सोचते हैं कि इस चिन्ह को फोटोशॉप के जरिए हटा देंगे, तो आप गलत हैं। फोटोशॉप पर जैसे ही इस नोट को एडिट करना शुरु करेंगे तो यह फोटोशॉप सॉफ्टवेयर पहचान जाएगा कि यूजर किसी करेंसी के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। और यह तुरंत ‘Error’ बताने लगेगा जिसके बाद आप कोई भी फोटोशाप कमांड नहीं इस्तेमाल कर सकते। इसलिए जरा सावधान!!!!