खेल डेस्क: जापान ने वर्ल्ड कप में कोलंबिया को हराकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसी पहली एशियन टीम बन गई है, जिसने वर्ल्ड कप में किसी लैटिन अमेरिकी टीम को हराया है। यह उसकी ओवरऑल किसी भी टूर्नामेंट में कोलंबिया पर पहली जीत भी है। उसकी ओर से शिंजी कगावा और युया ओसाका ने गोल किए।
कोलंबिया की टीम इस मैच में जीत की दावेदार मानी जा रही थी। पर उसके मिडफील्डर कार्लोस सांचेज को तीसरे मिनट में जानबूझकर हैंड करने के लिए रेड कार्ड दे दिया गया। यह विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज रेड कार्ड था। सांचेज के बाहर जाने के बाद कोलंबिया को बाकी मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। जापान ने इसका पूरा फायदा उठाया।
जापान ने इसके साथ ही कोलंबिया से 2014 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में मिली हार का बदला चुका लिया। जापानी टीम ने इस जीत के बाद पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाकर दर्शकों का धन्यवाद किया। जापान के लिए पहला गोल जापान कगावा ने पेनल्टी पर किया। कोलंबिया ने 39वें मिनट में गोल कर जापान की बराबरी कर ली। जुआन क्विंटेरो ने नीची फ्री किक से कोलंबिया को बराबरी दिलाई। पर यह बराबरी 72 मिनट तक ही रही। युया ओसाका ने 73वें मिनट में शानदार हेडर लगाकर जापान के लिए मैच विजयी गोल दाग दिया।
इस वर्ल्ड कप में फ्री किक पर गोल
-क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) ने स्पेन के खिलाफ मैच में नकलबॉल फ्री किक
-एलेक्जेंडर कोलारोव (सर्बिया) ने कोस्टा रिका के खिलाफ कर्व्ड फ्री किक पर गोल किया
-एलेक्जेंडर गोवलिन (रूस) ने सऊदी अरब के खिलाफ कर्व्ड फ्री किक पर गोल किया था।
ये भी पढ़े:
- नरेंद्र फ़ेलोशिप: सामाजिक मुद्दों पर लिखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
- इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरें, ये है ऑनलाइन ITR फॉर्म-1 भरने का सही तरीका, देखें VIDEO
- यहां निकली हैं बपंर भर्तियां, जल्दी कीजिए आवेदन
- कई बीमारियों का घर है आपका स्मार्टफोन, यकीन ना होतो इसे पढ़ें
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं