नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े 125 स्कूलों को बंद कर दिया है। पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी ने बताया, ‘हमने 125 ऐसे स्कूलों की पहचान की है जिनके पास नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं है। बंगाल में कुछ स्कूल ऐसे हैं जो प्रदेश के सिलेबस के अनुसार नहीं चल रहे। हमने ऐसे स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। जिसमें 125 स्कूलों की पहचान हो चुकी है बाकी जांच की जा रही है। उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
ममता सरकार के इस फैसले के बाद RSS और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कड़ी आलोचना की। बीजेपी नेता विनय कटियार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा कर रही हैं, जो शोभनीय नहीं है। शिक्षा से खिलवाड़ शर्मनाक फैसला है।
उन्होंने आगे कहा, संघ के स्कूल में कट्टरवाद नहीं राष्ट्रवाद सिखाया जाता है। कट्टरवादी तो ममता बनर्जी हैं। पूरे देश में संघ के स्कूल चल रहे हैं, कहीं कोई दिक्कत नहीं है। ममता डर गईं हैं, इसलिए वो ये सब कर रही है। उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।
वहीं RSS प्रवक्ता जिस्नु बसु ने भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए> उन्होंने कहा कि इसके पीछे सरकार का इरादा कुछ और है। यह मामला सिर्फ शिक्षा का नहीं है।
आजतक की खबर के अनुसार, राज्य शिक्षा विभाग ने मार्च 2017 में इन स्कूलों को दिए गए एफलिएशन की जांच शुरू की थी। जांच से पता चला कि ये सभी 125 स्कूल तीन ट्रस्टों शारदा शिशु तीर्थ, सरस्वती शिशु मंदिर, और विवेकानंद विद्या विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे हैं, जो विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से एफलिएडेट हैं। विद्या भारती का मुख्यालय लखनऊ में है। गौरतलब है कि राज्य में आरएसएस से जुड़े करीब 400 स्कूल हैं.
पत्रकारों ने जब मदरसों को लेकर सवाल पूछे तो चटर्जी ने कहा, मदरसे मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। कुछ की जांच की जा रही है। मुझे सही स्थिति पता नहीं है। स्कूल सिलेबस के अनुसार चलना चाहिए, धर्म के आधार पर नहीं।
ये भी पढ़ें:
- बेकार चीजों से इस तरह बनाए घर के लिए क्रिएटिव सामान और कमाएं पैसे…
- एयर इंडिया में निकली 12वीं पास के लिए नौकरी, ऐसे करें आवेदन
- Blackमेल ट्रेलर रिलीज: पत्नी की बेवफाई ने इरफान खान को बनाया ब्लैकमेलर
- अगर आप भी हैं वाइल्ड लाइफ के शौकिन, तो इन 14 जगहों पर जाना ना भूलें..
- 10 सेकेंड की Kiss में मुंह में समा जाते हैं 8 करोड़ बैक्टीरिया, यकीन नहीं तो पढ़ें ये रिपोर्ट
- देश के 101 अरबपतियों की संपत्ति जीडीपी के 15% के बराबर
- एक साल में भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा, करप्शन खत्म करने का दावा निकला झूठा
- राजस्थान विधानसभा में भूत, तभी तो आज तक सदन में 200 विधायक एकसाथ नहीं रहे
- थ्री स्टोरीज का नया गाना ‘रासलीला’ रिलीज, देखिए कैसे तितलियों सी उड़ रही है ऋचा चड्ढा
- फिर बौखलाए सीएम केजरीवाल, दे डाला अमित शाह के खिलाफ ये स्टेटमेंट
- 12वीं के बाद ये 15 कोर्स मदद करेंगे आपका भविष्य चुनें में..
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)