ममता बनर्जी ने संघ के किए 125 स्कूल बंद, गुस्से में तिलमिलाई बीजेपी

0
418

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े 125 स्कूलों को बंद कर दिया है। पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी ने बताया, ‘हमने 125 ऐसे स्कूलों की पहचान की है जिनके पास नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं है। बंगाल में कुछ स्कूल ऐसे हैं जो प्रदेश के सिलेबस के अनुसार नहीं चल रहे। हमने ऐसे स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। जिसमें 125 स्कूलों की पहचान हो चुकी है बाकी जांच की जा रही है। उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

ममता सरकार के इस फैसले के बाद RSS और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कड़ी आलोचना की। बीजेपी नेता विनय कटियार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा कर रही हैं, जो शोभनीय नहीं है। शिक्षा से खिलवाड़ शर्मनाक फैसला है।

उन्होंने आगे कहा, संघ के स्कूल में कट्टरवाद नहीं राष्ट्रवाद सिखाया जाता है। कट्टरवादी तो ममता बनर्जी हैं। पूरे देश में संघ के स्कूल चल रहे हैं, कहीं कोई दिक्कत नहीं है। ममता डर गईं हैं, इसलिए वो ये सब कर रही है। उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।

वहीं RSS प्रवक्ता जिस्नु बसु ने भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए> उन्होंने कहा कि इसके पीछे सरकार का इरादा कुछ और है। यह मामला सिर्फ शिक्षा का नहीं है।

आजतक की खबर के अनुसार, राज्य शिक्षा विभाग ने मार्च 2017 में इन स्कूलों को दिए गए एफलिएशन की जांच शुरू की थी। जांच से पता चला कि ये सभी 125 स्कूल तीन ट्रस्टों शारदा शिशु तीर्थ, सरस्वती शिशु मंदिर, और विवेकानंद विद्या विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे हैं, जो विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से एफलिएडेट हैं। विद्या भारती का मुख्यालय लखनऊ में है। गौरतलब है कि राज्य में आरएसएस से जुड़े करीब 400 स्कूल हैं.

पत्रकारों ने जब मदरसों को लेकर सवाल पूछे तो चटर्जी ने कहा, मदरसे मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। कुछ की जांच की जा रही है। मुझे सही स्थिति पता नहीं है। स्कूल सिलेबस के अनुसार चलना चाहिए, धर्म के आधार पर नहीं।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)