शाबाश वीर सिंह मीणा नन्हे तेराक शाबाश राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

0
176

संवादाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सीबीएसई तैराकी प्रतियोगिता में वीर सिंह मीणा राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जनवरी के अंतिम सप्ताह में गुजरात राजकोट में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम से भाग लेंगे राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में पदक विजेता छात्रों का शाहपुरा वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर विजय स्वागत जुलूस निकाला. गया एवंपदक जीतने वाले 9 तेराको का शाहपुरा नगर वासियों एवं इंडियन पब्लिक स्कूल विद्यालय के परिवार ने परिजनों ने सार्वजनिक रूप से ढोल नगाड़ों के साथ माला पहना कर गुलाब की पंखुड़ी की पुष्प वर्षा के मध्य विजय जुलूस निकाला.
3 तेराको का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर ग्राम वासियों एवं परिजन महावीर प्रसाद मीणा फूली देवी मीणा धन्ना राम मीणा अलोल देवी मीणा रणवीर सिंह मीणा एवं ढिकोला भीम नगर के गांव में खुशी की लहर छा गई और आतिशबाजी कर मिठाई से मुंह मीठा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।