राजस्व मंत्री जाट साहब का स्वागत कर मांग पत्र सोंपा

0
333

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान अखिल अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछड़ी जाति, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंध ने आयुष प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जलदीप पथिक के नेतृत्व में एक शिष्ठ मंडल ने सर्किट हाउस में राजस्व मंत्री रामलाल जाट का स्वागत कर बधाई संदेश देकर मांग पत्र सोंपा।प्रदेश महासचिव डॉ. रामनरेश मीणा ने बताया कि प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सालयो एवं औषधालयों के अधिकांश भवन पुराने जिरण सिरण तंग हाल या बिना विभागीय भवन के संचालित हो रहे है जिसमे शोचालय व आधुनिक सुविधाओ के अभाव में चिकित्सा अधिकारियों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है विषेश कर महिला चिकित्सा कर्मियों को भारी परेशानी होती है प्रायः गांवो में सिवाय चक भूमि खाली पड़ी रहती है जिस पर लोग अतिक्रमण करते रहते है इसे लेकर आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान ने राजस्व मंत्री को मांग पत्र प्रस्तुत कर मांग की है कि लगभग प्रत्येक औषधालय को 10 बिस्वा से 20 बिस्वा भूमि औषधालयों हेतु एवं 25 से 50 बिस्वा भूमि चिकित्सालयों हेतु एवं 2 बीघा से अधिक भूमि आवश्यकता अनुसार औषध पादक हेतु भूमि आवंटन करवाने की मांग की है।जिससे प्रदेश भर में भूमि हीन औषधालयों चिकित्सालयों को स्वंयम की भूमि मिल सके ओर नवीन औषधालय भवन बनाने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नही करना पड़े।इस अवसर पर संगठन सचिव डॉ. अवधेश नागरवाल,डॉ. नेतराम मीणा,कम्पाउंडर नवल किशोर मीणा एवं सीएचए मनीष नायक मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।