राजीव गांधी ब्रिगेड के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत किया

0
239

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ यूथ विंग द्वारा शनिवार को राजीव गांधी ब्रिगेड के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विकास शर्मा का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अमर सेतिया, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वह हनुमानगढ़ यूथ विंग के संरक्षक विजय सिंह चौहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अमर सेतिया ने कहा कि युवाओं की बदौलत ही देश व प्रदेश में पुणे कांग्रेस की लहर चल पड़ी है जिसका प्रत्यक्ष परिणाम गत दिनों पंचायती राज चुनावों में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता एक सिपाही की तरह है जिनकी बदौलत ही जनता का पुणे कांग्रेस पर विश्वास बना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष सुमित रिणवा ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विकास शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि विकास बिना किसी पद पर रहते हुए भी आमजन की समस्याओं को पूरी मजबूती से उठाते रहे हैं और आमजन के हित में कार्य करते रहें है। उन्होंने विकास और उनकी टीम को राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एवं हनुमानगढ़ यूथ विंग के संरक्षक विजय सिंह चौहान ने विकास शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान में केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसका प्रत्येक कार्यकर्ता बिना किसी स्वार्थ के कार्य करता है उन्होंने कहा कि विकास ने लंबे समय तक बिना किसी पद पर रहते हुए पार्टी में काम किया है जिसके फलस्वरूप पार्टी ने उन्हें इस पद की जिम्मेवारी दी है। उन्होंने विकास और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का आमजन में प्रचार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को लाभ दिलवाने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता डॉक्टर सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़, पार्षद प्रतिनिधि जगदीप सिंह विकी, अशोक, सुमन टोनी, मंगत बड़सीवाल, शिवराज सिंह खोसा, राजू नायक ,बीके सिंह ,विजय यादव ,दीपक कश्यप, ललित सोनी, विशाल सारस्वत ,चंद्रपाल शर्मा, मोहम्मद कादरी, संतोष कुमार वर्मा, मनोज कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।