हनुमानगढ़। हाल ही में हुई जयपुर के डीएवी जोन लेवल राज्य स्तरीय अंडर -14 स्केटिंग प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण व एक कास्यं पदक जीतकर हनुमानगढ़ को गौरान्वित किया। बुधवार को विजेता खिलाड़ी व कोच सद्दाम का शहरवासियों द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। कोच सद्दाम हुसैन ने बताया कि जयपुर में 10-12 दिसंबर को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में हेमंत सुथार पुत्र सुनील सुथार और तनुष जाखड़ पुत्र संजीव जाखड़ ने स्वर्ण पदक और जीवितेश जाखड़ पुत्र अशोक जाखड़ ने कास्यं पदक जीतकर अपने माता पिता , विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया है। कोच सद्दाम हुसैन ने बताया कि दोनों स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी हेमंत सुथार और तनुष जाखड़ आगामी माह 3-8 जनवरी को फरीदाबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच ने बताया कि बच्चे डी ए वी में क्लास 3तक में अध्यनरत है और उम्र 8 साल है। इस मौके पर क्राउन सिटी अध्यक्ष कैलाश कुक्कड़, विनोद बंसल , नरेंद्र कंबोज ,पूनम बिश्नोई ,गायत्री चौधरी ,गौरव, विनोद सुथार, यूनस ने बच्चों का माल्यार्पण और तिलक लगाकर ढोल बजाकर भव्य स्वागत किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।