हनुमानगढ़। हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित हुये पहले पैरा कबड्डी नेशनल इंपैक्ट कप 2023 में राजस्थान पैरा टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। राजस्थान टीम के प्रभारी अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने बताया कि पैरा ओलंपिक में पदक विजेता पदमश्री दीपा मलिक के नेतृत्व में हरियाणा के गुरुग्राम में देविका मलिक को-फ़ाउंडर विलिंग हैप्पीनेस फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुए पहले पैरा कबड्डी नेशनल इंपैक्ट कप में राजस्थान टीम के विभिन्न जिलों के पैरा खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया।
दिल्ली और उत्तराखंड की टीम को हराकर राजस्थान टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। राजस्थान की टीम में हनुमानगढ़ जिले के अर्जुन अवार्डी संदीप सिंह मान और श्रीगंगानगर के लोक राम शामिल थे। अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने बताया कि आगामी पैरा कबड्डी टीम के लिए सभी जिलों से खिलाड़ियों का चयन ट्रायल हनुमानगढ़ में लिया जाएगा और अच्छी टीम तैयार कर नेशनल में भेजी जाएगी । टीम के हनुमानगढ़ पहुंचने पर सोमारनाथ स्पोर्ट्स क्लब सहारणी व स्थानीय खिलाड़ियों के तत्वाधान में टीम का माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया ।आयोजित कार्यक्रम में एथलेटिक्स कोच सुनील सांमरिया, कोच कंवरपाल, दिलजीत, अवतार, जसपाल, ममता, मन्नत ,पूजा ,संदीप व राजपाल सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।