गुजरात से आई कावड़ यात्रा का स्वागत किया।

0
124

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के बाहर ब्राह्मण समाज के विप्र सेना द्वारा कावड़ीयो का स्वागत किया जानकारी के अनुसार सुभाष व्यास ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रामसनेहीसंप्रदाय के रामनिवास धाम पर अल सुबह ओभा भरूच सूरत गुजरात से रवाना हुई कावड़ यात्रा केदारनाथ जाएगी जिसका विप्र सेना शाहपुरा वासियों ने स्वागत किया और विधिवत पूजन करने के पश्चात अल्पाहार देकर शाहपुरा के पवित्र पानी के साथ रवाना किया।कार्यक्रम में सुभाष व्यास ,सुशील गोड, गोपाल गोड,अभय परीक ,अभिषेक मेहता, भूपेंद्र त्रिपाठी ,मिंकु दत्त पॉन्ड्रिक हिलू पाराशर ,अक्षय शर्मा, लोकेंद्र पारीक, अंकुर ओझा, योगेश दाधीच, हितेंद्र पारीक सुभाष व्यास आदि ने धार्मिक भावना के साथ स्वागत किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं