3 वर्षीय बेटी का जीवनदान देने वाले भुपेश सर्वा का किया स्वागत

0
134

हनुमानगढ़। बच्चों में माता पिता की जान बसती है और ऐसे में बच्चे को जीवनदान देने वाला व्यक्ति माता पिता के लिए किसी भगवान से कम नही होता। और ऐसा जिगर भी कुछ ही लोगों में होता है ऐसे एक व्यक्ति रणजीतपुरा निवासी जय मां करणी जन सेवा समिति के सदस्य भुपेश कुमार सर्वा ने थैलेसीमिया से पीड़ित 3 वर्षीय बेटी को लुधिायाना जाकर अपना स्लेम सैल देकर उसका जीवन बचाया। रविवार को भुपेश कुमार सर्वा के हनुमानगढ़ पहुचने पर मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्यों ने स्वागत व अभिनंदन किया। ज्ञात रहे कि एक 3 वर्षीय बेटी थैलेसीमिया पीड़ित थी जिसके साथ भुपेश कुमार सर्वा का स्टेम सेल का मैच हुआ तो वह सीएमसी हॉस्पिटल लुधियाना में अपना स्टेम सेल डोनेट करके उस 3 वर्षीय बेटी को जीवनदान देकर वापसी अपने गांव पहुचे।

मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष लादुसिंह भाटी ने बताया कि थैलेसीमिया एक ऐसी घातक बीमारी है जिसका इलाज डॉक्टरों के पास नहीं है। यह बीमारी अपने ब्लड कैंसर होती है वैसा ही यह रोग बच्चों में जन्मजात से होता है और उसका जीवन चक्कर 13 साल तक ही होता है। 13 साल में बच्चा एक्सपायर हो जाता है अगर उसका मैच किसी साथी के साथ होता है तो वह अपना स्लेम सेल देकर उसका जीवन बचा सकते हैं उसी तरह इंसानियत का परिचय देते हुए भूपेश कुमार सर्वा ने बहुत बड़ा काम किया है। उन्होने कहा कि 3 वर्षीय बेटी कंजक के समान है उस बेटी को जीवनदान दिया है जो समाज के लिए गौरव की बात है। समस्त समिति सदस्यों द्वारा भूपेश कुमार सर्वा का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर आरपीएस प्रहलाद राय मेहरड़ा, नीतिन चुध , ऋषि भारद्वाज, रवि तिवाड़ी, वाहेगुरु सिंह, पृथ्वी गोदारा, मलकीत सिंह, नरेन्द्र कुमार मीणा व अन्य समिति सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।