आरएमजीबी के अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों का किया स्वागत व अभिनंदन

224

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने गुरूवार को हनुमानगढ़ आये राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार जैन, जनरल मैनेजर आरके गुप्ता, रीजनल मैनेजर अजय कुमार कस्वां, डीडीएम नाबार्ड दयानंद काकोडिया का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि आरएमजीबी बैक केवल एकमात्र ऐसा बैक है जिसे प्रत्येक ग्रामीण अपना बैक मानता है। उन्होने आरएमजीबी राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक नाम से ही स्पष्ट होता है कि यह आम व्यक्ति व ग्रामीण तबके के लोगों को सुविधा देने वाला बैक है। उन्होने कहा कि आरएमजीबी योजनाओं व कार्यशैली से क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति संतुष्ट तो है ही साथ ही आरएमजीबी हनुमानगढ़ अन्य बैकों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है।

आरएमजीबी अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार जैन ने परिषद के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बैक का प्रत्येक कर्मचारी आमजन को सुविधा व सुरक्षा देने के कर्तव्यबद्ध है। आमजन की प्रत्येक समस्या का त्वरित निस्तारण करनेे व उन्हे उचित सुविधा मुहैया करवाना बैक का कर्तव्य तो है ही साथ ही प्रत्येक सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ दिलवाने के लिए बैक तत्पर है। समस्त परिषद के सदस्यों ने अतिथियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर रिषी गौड़, गुरप्यार सिंह, रामलाल कावलिया, आरके गर्ग, मनोज सिंगला, लेखराज गिरधर, भगवानदास बंसल, सुभाष व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।