हनुमानगढ़। एपेक्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा गुरूवार को एपेक्स ग्लोबल चौयरमैन डेनिस गयुवारा व राष्ट्रीय अध्यक्ष एलआर दहिया का टाउन एपेक्स क्लब भवन में स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में डबवाली व सूरतगढ़ से काफी संख्या में एपेक्स क्लब के सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूवात में क्लब संरक्षक डॉ. पारस जैन, क्लब अध्यक्ष इन्द्र पाहवा, सचिव राजेन्द्र कालडा टोनी, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल सहित समस्त वरिष्ठ सदस्यों ने माला पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया। एपेक्स ग्लोबल चेयरमैन डेनिस गयुवारा ने समस्त क्लब सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए 21 मई को फिलीपींस में आयोजित होने वाली नेशनल कन्वेंशन के लिए आमंत्रित किया। उन्होने बताया कि उक्त कन्वेंशन में पूरे देश व विदेश के अलग अलग हिस्सों से एपेक्स क्लब के साथी भाग लेगे।
उन्होंने सदस्यों को संबोधित करते हुए एपेक्स क्लब के विभिन्न देशों आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, बांग्लादेश, श्रीलंका, फिलीपींस व अन्य देशों में क्लब की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में क्लब के सदस्यों ने एपेक्स ग्लोबल चौयरमैन डेनिस गयुवारा व राष्ट्रीय अध्यक्ष एलआर दहिया का शॉल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इसके पश्चात सभी सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर राजेन्द्र बैद, डॉ आरएस आसोपा, डॉ महेन्द्र सिंह राठौड़, विपिन गगनेजा, गौरीशंकर शर्मा, डॉ. पवन जैन, अजय सुखीजा, दिनेश तलवाडिया, रिंकू शकरशुद्धा, बालकृष्ण खदरीया, हरदीप सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।