केसरी नंदन व्यामशाला के पहलवान माली का स्वागत

0
216

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। फुलेरिया माली समाज सम्पति ट्रस्ट भीलवाड़ा की ओर से केशरी नंदन व्यायामशाला के पहलवान सूरज माली को राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जितने की ख़ुशी में पहलवान सूरज माली व कोच जगदीश जाट के भीलवाड़ा पधारने पर माला और मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर ठोल नगाड़ो और आतिशबाजी के साथ धूमधाम से स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर समाज के सेकड़ो व्यक्तियों और महिलाओ के द्वारा रेलवे स्टेशन से लेकर माणिक्य नगर माली खेड़ा निवास स्थान तक जुलुस के रूप में आये। और रास्तो में कही जगहों पर पुष्प वर्षा की गई। स्वागत करने में ट्रस्ट के पदाधिकारी व ट्रस्टीगण समाज के विभिन्न संगठन सहित समाज के वरिष्ठ जन ने भी कई जगहो पर स्वागत किया ।माली सैनी समाज ने भीलवाड़ा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर बधाई दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।