चलानिया निवासी कुलदीप के लेफ्टिनेंट बनकर पहली बार गांव आने पर स्वागत

481

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा तहसील क्षेत्र के चलानिया गांव निवासी कुलदीप सिंह राणावत के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने पर परिवारजनों व ग्रामीणों ने स्वागत किया। शाहपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी व्याख्याता सोहन सिंह राणावत के बेटे कुलदीप ने परिवार सहित गांव और जिले का नाम रोशन किया है।
शाहपुरा डाइट के रिटायर्ड व्याख्याता व कुलदीप के ताऊजी लक्ष्मण सिंह राणावत ने बताया कि कुलदीप बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। कुलदीप ने तीन साल तक एनडीए खड़गवासला (पुणे) में तथा एक साल तक आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कुलदीप को पहली नियुक्ति आरटर्ली (जम्मू कश्मीर) में मिली है। कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने राष्ट्र सेवा को सर्वाेपरि मानते हुए भारतीय सेना में जाने के लिए प्राथमिकता दी। छोटे से गांव चलानिया में पैदा हुए कुलदीप सिंह सभी के लिए प्रेरणादायक बने हुए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।