छोटा तेराक वीर सिंह मीणा का किया स्वागत

0
143

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी में ग्रामीण परिवेश से गोल्ड मेडल जीतने वाले एवं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वीर सिंह मीणा का स्वागत चामुंडा माता मंदिर परिसर में किया गया जानकारी के अनुसार तैराकी प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली बार अपने गांव भीमनगर ढीकोला पहुंचे वीर सिंह मीणा का ग्राम वासियों ने आतिशबाजी कर के जोश और हर्षोल्लास के साथ वीर सिंह मीणा का एवं परिजन का तिलक लगाकर माला पहनाकर विधिवत राजस्थानी रीति रिवाज अनुसार साफा पहनाया गया और मिठाई से मुंह मीठा कराया और मंसूरी ढोल की गूंज में पैदल यात्रा करते हुए पूरे गांव में शोभा विजय यात्रा निकाली गई जहां गली गली और हर घर से गांव वालों ने पुष्प वर्षा कर छोटे से तैराकी वीर सिंह मीणा को फूल मालाओं से लाद दिया और आशीर्वाद प्रदान किया शोभा विजय यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए चामुंडा माता मंदिर परिसर में संपन्न हुई जहां उजाली अष्टमी के पावन पर्व पर चामुंडा माता मंदिर में मूर्तियों के समक्ष विधिवत श्रृंगार चुनरी झंडा एवं प्रसाद चढ़ाया गया और महा आरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। जुलूस कार्यक्रम में ठाकुर भवंर राणावत, गोपाल सिंह राणावत पुजारी धन्ना मीणा,बालू जाट, नारायण सिंह राणावत,चावंड सिंह राणावत,रामस्वरूप जाट, देवीलाल प्रजापत,वार्ड पंच अलोल मीणा,कोयली मीणा,मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर मीणा, पूर्व वार्ड पंच एवं समाजसेवी फूली मीणा,रणवीर सिंह मीणा, एडवोकेट मुकेश कुमार मीणा, कालू मीणा, सुरेश प्रजापत, रामप्रसाद वैष्णव, शंभू लाल वैष्णव, बबलू वैष्णव, सुरेश जाट,शंकर जाट, पन्ना मीणा, कुंदनमल मीणा,कजोड़ मीणा,गिलु मीणा,पोलु मीणा, राजेश मीणा, मोहन मीणा, जीता मीणा, नंदा मीणा, शंकर मीणा, प्रेम प्रकाश मीणा, छगन मीणा, श्याम लाल मीणा, सांवरमल मीणा, उदा मीणा, लाला मीणा, देवीलाल मीणा, रामकरण मीणा,रंजीत मीणा, सत्यनारायण मीणा, गोपाल मीणा, छोटू लाल मीणा,श्रीकिशन मीणा, बालू भील, धन्ना बेरवा,बालू बैरवा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।