प्रथम डाक ध्वज का स्वागत

0
58

हनुमानगढ़। टाउन के सेंट्रल पार्क के पास प्रथम डाक ध्वजा यात्रा का स्वागत हनुमानगढ़ के सेवादारों द्वारा युवा नेता अमित सहू के नेतृत्व में स्वागत किया। पुरुषोत्तम सोनी ने बताया गंगानगर के शिव मन्दिर एसएसबी रोड़ से सालासर के लिए जय सियाराम संघ द्वारा प्रथम डाक ध्वजा जो श्री गंगानगर के शिव मंदिर, एस एस बी रोड़ से प्रात 8.15 बजे बालाजी के जयकारों के साथ रवाना हुई । इस डाक ध्वजा में वेद मोंगा, जगदीश सोनी,दर्शन मोंगा, श्याम नटराज,लाल चंद बंसल,पवन सनी सहित 45 भक्तों द्वारा 48 घंटे में सालासर धाम पहुंचने लक्ष्य रखा। उन्होंने बताया कि गंगानगर से रवाना हो करना शाम 4 बजे हनुमानगढ़ टाउन में पहुंची। यात्रा में रितिक गुप्ता, रोहित सोनी, दीपक सोनी, प्रथम सोनी, हिमांशु सोनी सहित 48 श्रद्धालुओं द्वारा डाक ध्वजा गाजे बाजे के साथ सालासर जा रही है जिनका टाउन पहुचने पर संजय सोनी, ताराचंद सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, शुभम सोनी, ऋषभ सोनी, लालचंद, मनमोहन सोनी, रामेश्वर सोनी, अमित सहू, दीपक खाती, पार्षद हिमांशु महर्षि आदि ने सेवादारों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अमित सहू ने भी डाक ध्वजा उठाकर संघ के साथ रवाना हुए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।