आयुर्वेद विभाग में नव नियुक्त नर्सिंग कर्मियों का स्वागत और कार्य ग्रहण समारोह आयोजित

74

हनुमानगढ़। राज्य सरकार की ओर से आयुर्वेद विभाग को सशक्त बनाने के प्रयासों के तहत नव नियुक्त नर्सिंग कर्मियों का कार्य ग्रहण समारोह आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राम प्रताप बरौला की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस मौके पर अराजपत्रित आयुर्वेद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पवन पारीक ने नव नियुक्त कर्मियों का माला पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कुल 12 नव नियुक्त नर्सिंग कर्मियों ने अपने कार्यभार का विधिवत ग्रहण किया। इनमें सीमा मीणा, मोनिका, भवर लाल, रवि, सुनीता, अशोक बैरवा, रजनी, सुशीला, रहीशा, कुलदीप, शीलू रानी, और विनय कुमार शामिल हैं। इन कर्मियों की नियुक्ति से जिले के 15 आयुर्वेदिक अस्पतालों में नई ऊर्जा का संचार होगा और आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं में और अधिक गुणवत्ता और दक्षता आएगी। समारोह के दौरान उपनिदेशक डॉ. राम प्रताप बरौला ने सभी नव नियुक्त कर्मियों को उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, जो हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, आज भी आमजन के लिए अत्यधिक प्रभावी और लाभकारी है।

उन्होंने कर्मियों से अपील की कि वे अपने कार्य को पूरी निष्ठा और सेवा भावना के साथ निभाएं, ताकि आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके। अराजपत्रित आयुर्वेद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पवन पारीक ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा की गई इन नई नियुक्तियों से आयुर्वेद विभाग को मजबूती मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच में सुधार होगा। उन्होंने नव नियुक्त कर्मियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा दें। नव नियुक्त कर्मियों ने भी अपने उत्साह और प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए कहा कि वे विभाग द्वारा सौंपे गए दायित्वों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से वे जनता को समर्पित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। इन 12 नर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति से जिले के 15 आयुर्वेदिक अस्पतालों में लंबे समय से चली आ रही नर्सिंग स्टाफ की कमी पूरी होगी। इससे आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को और मजबूती मिलेगी और आमजन तक इसकी पहुंच और प्रभावकारिता बढ़ेगी। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद के प्रति लोगों का विश्वास और अधिक मजबूत होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।