जिला कलक्टर चौम्बर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन

0
386
हनुमानगढ। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्टर चौम्बर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने उपस्थित सभी अधिकारियों को सबसे पहले आगे आने वाले बारिश के मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में आगाह किया। उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा को शहर में साफ सफाई कर समुचित व्यवस्था करने को कहा। ताकि बारिस के मौसम में शहर में जलभराव की स्थिति ना पैदा हो सके। साथ ही उन्होंने सिचाई व जलदाय विभाग के अधिकारियोें को भी समय रहते सभी नहरों की साफ सफाई करने के लिए निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने नहरो मेें पानी के साथ बहकर आने वाली कैली को एक बडी समस्या बताया। इसके निस्तारण के लिए उन्होने विशेष अभियान चलाने के लिए आदेश दिया। उन्होंनेे बैठक में उपस्थित सिचाई विभाग के अधिकरियों को नहरो से पानी चोेरी की आ रही शिकायतों पर रोक लगाने तथा नहरों में पुरा पानी चलाने के निर्देश दियेे।
हुसैन ने कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री दानाराम गोदारा को जिलेे के किसानों को बीमा क्लेम में आ रही परेशानीयों को दुर करने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा। साथ ही उन्होने कहा कि वे जिले में टिड्डी दल की हलचल पर विेशेष निगरानी रख इसकी रिपोर्ट उन्हे देते रहें। ताकि टिडियोें सेे किसान की फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। जिले में लगातार बढ रहें तापमान के मध्यनजर उन्होने पीएचइडी के अधिकरियों को लगातार साफ पानी की सप्लाई जारी रखने को कहा। इसके अलावा जिले को कोविड-19 के साथ लू तथा तापघात जैसी मोसमी बीमारियोें से भी बचाने के लिए चिकित्सा विभाग को अपनी तैयारी पूर्ण करने कोे कहा। बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के अलावा अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार असीजा, हनुमानगढ एसडीएम कपील कुमार यादव, नगरपरिषद आयुक्त शैलेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरूण कुमार चामडिया, पीएचईडी अधीक्षण अभियता रमेश कुमार, कृषि उपनिदेशक दानाराम गोदारा व शाखा प्रभारी बृजमोहन शोखल समेत कई अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।