चार दुकानों को किया सीज, वाहन चालको को दी हिदायत
संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा में वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन कोरोना गाइड लाइन का उल्लंगन करने पर चार दुकानों को सीज कर शहरवासियों को हिदायत दी है कि वो बार बार उल्लंगन करेगें तो प्रशासन को सख्ती अख्तियार करनी पड़ेगी।
तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह ने बताया कि उपखंड अधिकारी डा. शिल्पा सिंह के निर्देशन में आज वीकेंड कफ्यू के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए गश्त के दौरान भीलवाड़ा रोड़ पर तथा जहाजपुर रोड़ पर दुकाने खोलकर कारोबार करते पाये जाने पर चार दुकानों को सीज कर कार्रवाई की है। तहसीलदार ने बताया कि इसके अलावा आज कुछ वाहनों पर बिना अनुमत जाति व पद की नेम प्लेट लिखे वाहनों को रोककर हिदायत दी गई। एक वाहन की प्लेट को हटाया भी गया। इस नेम प्लेट के कारण चेक पोस्ट पर कार्मिक भ्रमित हो जाते है। ऐसी नेम प्लेट नागरिक स्वयं हटा लेवे अन्यथा अब एमवी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व कर वाहन को जब्त किया जायेगा। तहसीलदार ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण के कारण कोरोना चेन को तोड़ने के लिए अब सख्ती रहेगी। नागरिक बिना वजह घरों से बाहर न निकले तथा कोई भी बिना अनुमति के अपनी दुकानों को न खोले। जिन दुकानदारों को होम डिलेवरी के लिए अधिकृत किया है केवल वो ही अपने निर्धारित पास से आवाजाही कर सकेगें, इसके अलावा अन्य लोगों को आवाजाही नहीं करने दी जायेगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।