शादी की सालगिराह टाउन अपना घर वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाई

227
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं राष्ट्रीय युवा परिषद महिला विंग अध्यक्ष सुनीता भाटी एवं उनके पति एडवोकेट जोधा सिंह भाटी की शादी की सालगिराह टाउन अपना घर वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन ने करते हुए कहा कि परिषद द्वारा 2 वर्ष पहले पहल करते हुए हर खुशी का मौका बुजुर्गों के साथ मनाने का अभियान शुरू किया था जो आज तक निरंतर जारी है। परिषद का प्रत्येक व्यक्ति अपने माता-पिता के मान सम्मान के साथ-साथ अपना हर खुशी का अवसर वृद्ध आश्रम में मानता है। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है। इस मौके पर बुजुर्गों को फल बिस्किट मिठाई एवं राशन तो उपलब्ध करवाया गया साथ ही उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और उनका आशीर्वाद भी लिया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, गोपी किशन स्वामी, दिनेश शर्मा , नत्थू कालवा, रेखा सिंगला, रोहित, महक व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।