शादी की सालगिराह को एक सामाजिक कार्य के रूप में मनाया

0
18

हनुमानगढ़। आज हनुमानगढ़ राष्ट्रीय युवक परिषद के जिला अध्यक्ष, श्री प्रवीण जैन ने अपनी 35वीं शादी की सालगिराह को एक सामाजिक कार्य के रूप में मनाया। इस विशेष दिन को उन्होंने अपनी पत्नी के साथ-साथ समाज के जरूरतमंदों के बीच बिताया और एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर श्री जैन ने हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित गौशाला में सुबह के समय 11 किवंटल हरा चारा व 35 किलो गुड़ पशुओं के लिए डाला। उनका मानना है कि समाज के हर वर्ग की देखभाल करनी चाहिए, चाहे वह मनुष्य हो या पशु। गौशाला में इस कार्य को लेकर ग्रामीणों और गौसेवकों ने श्री जैन की सराहना की और उनके कार्यों को समाज सेवा के एक बेहतरीन उदाहरण के रूप में देखा। इसके बाद, प्रवीण जैन ने चार गरीब और जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन किट वितरित किया। इन राशन किटों में आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल थी। इस वितरण के दौरान श्री जैन ने गरीबों की मदद करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि उनका यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक कदम है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।