विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वेबीनार का आयोजन किया

0
325

हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट  गाइड जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ के तत्वाधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आॅनलाईन वेबीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डाॅ. विनोद कुमार जांगिड़, प्रोफेसर राजस्थान नेहरू मैमोरियल महाविद्यालय हनुमानगढ़ ने युवाओं में बढते नशे की प्रवृति को कैसे रोका जाये पर स्काउट गाइड रोवर रेजर्स व स्काउट गाईड यूनिट लीडर के साथ अपने विचार सांझा किये। विशिष्ट अतिथि राज्य संगठन आयुक्त मण्डल मुख्यालय बीकानेर के सहायक मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने तम्बाकू से होने वाली बीमारियों व उसके दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान की गई। शहीद चमकौर सिंह राउमावि डबलीराठान की गाइड मंजु गुप्ता ने धुम्रपान, नशा समाज औरपरिवार के लिये अभिशाप है इस विषय पर गाइड बालिकाओं द्वारा किये जा रहे जन जागरूकता के बारे में बताया। एसआरएम स्कूल के गाइड एशमीन कौर ने विद्यालय स्तर व अभिभावक अपने घर पर बच्चों को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करे व अभिभावक समय समय पर बच्चों की गतिविधि की जानकारी की जानकारी रखे जिससे नशे की प्रवृति बच्चों में नही फैले। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कमीशनर स्थानीय संघ हनुमानगढ़ के प्रभारी सहायक जितेन्द्र बाठला द्वारा की गई। सीओ स्काउट द्वारा सभी को तम्बाकु या नशा नही करने की शपथ दिलाई गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।