Weather News: 12 राज्यों में 14 अप्रैल तक बारिश, जम्मू-हिमाचल में बर्फबारी

0
331

Weather News: देशभर में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से कई इलाकों में गर्मी के मौसम में बारिश और ओले देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार (10 अप्रैल) को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों में ओले गिरने की संभावना है। यहां मंगलवार को भी बारिश-ओले देखने को मिले, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई थी।

वहीं, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बरसात का दौर 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में 13 और 14 अप्रैल को बर्फबारी हो सकती है।

एक तरफ जहां देश में बारिश के दौर से कई इलाकों में तापमान में गिरावट आई हैं, वहीं कुछ इलाके ऐसे भी जहां बारिश न होने के कारण तेज गर्मी का असर जारी है। हरियाणा के सिरसा में गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। यहां 3 दिन बाद बारिश की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें: शादीशुदा हैं दिलजीत दोसांझ, ये रही फैमिली की तस्वीरें

बता दें, वेदर एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार को बताया कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। यानी जून से सितंबर तक 4 महीने में औसत या सामान्य बारिश होगी। मौसम विभाग (IMD) 96 से 104 फीसदी के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।