Weather Forecast: 24 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य का कैसा रहने वाला है मौसम?

253

राजधानी दिल्ली समेत देशभर में मौसम (Weather Forecast) का मिजाज बदल चुका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज (18 अप्रैल) के लिए ताजा मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी और लू का असर बना हुआ है। वहीं, हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। आइए, जानते हैं कि आज देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है।

यूपी में बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो गई है। बिजली-आंधी से अयोध्या में 6, बाराबंकी में 5, अमेठी और बस्ती में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। आज यूपी के 37 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 2 और पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। मौसम विभाग ने लगातार दूसरे दिन 24 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

इधर, राजस्थान के 9 जिलों में आज लू और धूलभरी आंधी की चेतावनी है। बीते दिन बीकानेर और बाड़मेर में पारा 45.1 और 45 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि, 24 घंटे बाद तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 20 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

हरियाणा पंजाब की बात करें तो, आज लू की स्थिति बरकरार रहेगी. अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हिसार, रोहतक और अमृतसर जैसे क्षेत्रों में गर्म और शुष्क मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए सवाधानी बरतने की सलाह दी है।

वहीं, आज 18 अप्रैल को बिहार में कुछ स्थानों पर तेज बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं (50-60 किमी/घंटा) भी चल सकती हैं। पटना, गया और भागलपुर जैसे इलाकों में मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।