रणधवल राजपूत समाज का शस्त्र पूजन संपन्न

0
1060

संवाददाता भीलवाड़ा। सतीश सिंह बारोट के नेतृत्व में पालनपुर गुजरात में शस्त्र पूजन का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि महाराज परमवीर सिंह परमार और युवराज रिद्धिराज सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ,उनके साथ रणधवल राजपूत समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवेन्द्र सिंह नागोला ,उपाध्यक्ष जगत सिंह पँवार ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आकाश सिंह गोजा पधारे । इस मौके पर भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी के 11 सदस्यों की टीम बस द्वारा पालनपुर पहुंची और शस्त्र पूजन में हिस्सा लिया , भीलवाड़ा से 2022 का कैलेंडर दाता हुकुम महाराज परमवीर सिंह व युवराज रिद्धिराज सिंह से विमोचन करवाया गया ,इस मोके सभी भीलवाड़ा पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे , भीलवाड़ा जिला संरक्षक शंभू सिंह सिसोदिया ,शुख देव सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष बीरबल सिंह पँवार, उपाध्यक्ष बलवंत सिंह सोनगरा ,महासचिव मनीष पँवार,कोषाध्यक्ष नारायण सिंह परिहार ,संगठन मंत्री मुकेश सिंह पवार, हनुमान सिंह धांधड़ा,शशी सिंह भाटी,धनराज सिंह भाटी प्रहलाद सिंह चौहान,व पालनपुर के सारे पदाधिकारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।