‘‘हम सब का एक ही टास्क हो-हर चेहरे पर मास्क हो’’ -मुख्यमंत्राी

0
333

संवाददाता भीलवाड़ा। वीडियों काॅन्फ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने जिलों के कलक्टर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञ डाॅक्टर व मेडिकल टीम, पुलिस टीम तथा अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 को फैलने से रोकने के तहत हुए विभिन्न प्रयासों की समीक्षा ली।
मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने कहा कि त्यौहारी सीजन एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए कोविड-19 को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमण रोकने में पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत से ही राजस्थान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से मिली कामयाबी को बरकरार रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने एवं अधिक भीड़ एकत्रित नहीं करने जैसे उपायों पर पूरा फोकस रखा जाए।
गहलोत मुख्यमंत्राी निवास पर प्रदेश में कोविड-19 की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की हिस्ट्री का पता लगाकर वे जिन लोगों के सम्पर्क में आए हों, उनकी टेस्टिंग की जाए। उन्होंने कहा कि किसी परिवार मेें एक व्यक्ति के पाॅजिटिव आने पर परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया जाए। पोस्ट कोविड लक्षण वाले मरीजों की निगरानी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाई जाए। उन्होंने टेस्टिंग क्षमता का पूरा उपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों के सैम्पल टेस्ट करने के निर्देश दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।