चंबल लाइन टूटने से 10 गांवों के पानी की सप्लाई बंद,10 दिन से नही मिला पानी।

0
126

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के खामोर,बिलिया,समेलिया,बहकाखेड़ा,आमली, रामपुरा,देवरी,सारांश, भीलो का खेड़ा,करेशिया का खेड़ा,गोवर्धनपुरा,नया तालाब सहित आपस पास के गांवों में विगत 10 दिन से पानी की सप्लाई नही हो रही जिससे आमजन परेशान हैं गर्मी का दौर शुरू होने लगा है और गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत का सामना करना आमजन के लिए भी शुरू हो गया है चंबल प्रोजेक्ट के एक्सईएन हिमांशु धानिया ने बताया की शाहपुरा से राज्यास की तरफ जा रही मुख्य चंबल लाइन में लीकेज है उसकी वजह से कोठिया,अरवड़,राज्यास सहित खामोर,बिलिया क्षेत्र के गांव पानी की किल्लत से जूझ रहे थे लेकिन अब लीकेज निकाल दिया गया है जिससे कल से सुचारू पानी मिल सकेगा,लेकिन उसके बावजूद भी पानी नही मिला।ग्रामीणों का कहना है की आए दिन पाइपलाइन लीकेज होने से सैकडो लोगो को पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा वही आमजन का कहना है की चंबल और पीएचडी के कर्मचारी समस्या की जानकारी भी आमजन तक नही पहुंचते जिससे आमजन में भारी आक्रोश है।आए दिन चंबल की पानी की समस्या खड़ी हो जाती है और गर्मी शुरू हो चुकी है इस बीच अगर ऐसा ही हाल रहा तो आमजन को सड़को पर आना पड़ेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।