शाहपुरा शाहपुरा बारिश के दिनों में गंदे पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग ने कायमखानी मोहल्ले में एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया।सहायक अभियंता शिवराज भील के नेतृत्व में किए गए इस अभियान में 16 अवैध कनेक्शन काटे गए और नालियों में टूटे-फूटे कनेक्शनों को हटा दिया गया।अभियान के दौरान लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया गया और समय पर बिल जमा न करने और कनेक्शन की टूटी पाइपलाइनों पर पेनल्टी लगाने की चेतावनी दी गई। विभाग ने बताया कि भविष्य में वार्ड वाइज अभियान चलाया जाएगा और इसके तहत अवैध कनेक्शन भी काटे जाएंगे।इस अभियान में कनिष्ठ अभियंता गौरव शर्मा और उनकी टीम भी शामिल थी। विभाग का कहना है कि इन अभियानों के माध्यम से पानी की आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।