गरबा महोत्सव सम्पन्न हुआ माता राणी का किया जल विसर्जन।

0
344

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला ईरास में तेजा जी चौक में नवरात्र में चल रहे गरबा नृत्य रविवार को माता राणी की मूर्ति नगर भृमण के लिये रवाना हुई थी । जिसमें ग्राम में भक्तो के द्वारा जगह जगह फूलो से सजाया माता राणी के रथ पर रंग गुलाल उड़ाते हुए , डीजे पर नाचते गाते हुए तथा जयकारो के साथ मण्डली के सदस्यों ने माता जी को नगर भृमण करके सायंकालीन डिंडोला तालाब में विसर्जन किया गया है ।जिसमे मण्डली के रामस्वरूप जाट , हंसराज जाट , विनोद , लक्ष्मण , उमेश लोहार , मुकेश सहित युवा टीम ने माता के नवरात्र में गरबा महोत्सव का समापन बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।