उदलपुरा गांव में गहराया जल संकट गांव को चंबल परियोजना से अधिकारियों ने रखा वंचित

0
318

संवाददाता भीलवाड़ा। आशिंद उपखंड क्षेत्र के गांगलास ग्राम पंचायत के उदलपुर गांव मैं जब भी गर्मी का मौसम आता है तो लोग पानी के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर हो जाते हैं सभी कूड़े बावड़ी में अप्रैल तक पानी सूख जाता है जिससे लोग पीने के पानी के भी लाले पड़ जाते हैं गांव के लादू लाल कुमावत ने बताया कि इस वक्त पानी की बड़ी भयंकर समस्या है लोग जैसे ही टंकी में कुछ पानी आता है तो गांव के लोग पीने के पानी लेने के लिए टंकी पर इकट्ठे हो जाते हैं लेकिन कहीं बाहर तो ऐसा होता है कि कहीं लोग बिना पानी ही लिए ही ही जाना पड़ता है क्योंकि पानी खत्म हो जाता है फिर जंगल में कूड़े बावड़ी से लाना पड़ता है हमारे गांव को अधिकारियों ने चंबल परियोजना से वंचित रखा है जो गलत है क्योंकि यहां पानी की बड़ी समस्या है और ग्राम पंचायत के गांव में चंबल का पानी आना अति आवश्यक है इस बारे में हम अधिकारियों को भी सूचित किया है की इस खेड़ा मजरा को दर्ज करवा कर चंबल परियोजना से जोड़ा जाए जिससे लोग पानी के लिए हर रोज की समस्या खत्म हो जाए इनका यह कहना है सरपंच रामनिवास कुमावत ने बताया कि गांव में पानी की समस्या भयंकर है इसको लेकर हम चर्चा कर रहे हैं 11 लाख रुपए का प्रोजेक्ट बनाया है जिससे गांव में प्राप्त पानी पहुंच सके और चंबल के अधिकारियों से भी चर्चा की है जिससे गांव तक चंबल की पाइप लाइन डलवा कर लोगों को पानी से निजात मिल सके अभी गांव में पानी की टंकी बनवा रहे हैं जिससे पाइपलाइन जुड़वा कर लोगों को पीने के पानी मिल सके हम बिल्कुल सक्रिय हैं कि गांव में बिजली पानी मिलना अति आवश्यक है इसी पर ही हम प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।