राहगीरों की प्यास बुझायेगा वाटर कूलर, पिता की याद में खेमनाणी परिवार ने लगाया वाटरकूलर

0
233

हनुमानगढ़। मई महीने में गर्मी का प्रकोप चरम पर है। इसी क्रम में राहगीरों को ठंडा जल उपलब्ध हो सके इसलिए मोहनलाल खेमनाणी व धनश्यामदास खेमनाणी ने अपने पिता स्व. मूलचंद खेमनाणी की याद टिब्बी-रावतसर बाईपास रोड़ पर वाटरकूलर लगाया। वाटर कूलर का शुभारंभ रविवार को गुरुद्वारा के पाठियों द्वारा शहर की सुख समृद्धि व खुशहाली की अरदास के साथ वाटर कूलर का उद्घाटन गुरुद्वारा के प्रधान जसवीर सिंह, पार्षद ओम सोनी, जगदीश चुघ, मुरली हरवानी ने किया। इस मौके पर सुखमणी साहिब के पाठ के भोग डाले गये जिसके पश्चात शहर की सुख समृद्धि व खुशहाली की अरदास की गई। गुरु का लंगर अटूट बरताया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।