श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा वाटर कूलर भेट

118

हनुमानगढ। टाउन की श्री अमरनाथ सेवा समिति (रजिस्टर्ड) हनुमानगढ़ टाउन द्वारा पुलिस थाना टाउन में एक वाटर कूलर भेट किया । जिसका शुभारंभ आज थाना अधिकारी रामचंद्र,एसआई प्रकाश स्वामी व श्री अमरनाथ सेवा समिति अध्यक्ष सूरज भान मित्तल, सचिव इंद्रजीत चराया, उपाध्यक्ष पवन सिंगला,  सहसचिव हैप्पी गुंबर, प्रवक्ता विनय सिंगला, प्रवीण गर्ग, कृष्णा मदान, राजकुमार चुघ, विनोद गर्ग ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर श्री अमरनाथ सेवा समिति अध्यक्ष व सचिव ने बताया गर्मी के भीष्म गर्मी व तप में आमजन एवं पुलिस थाना परिसर में आने वाले लोगों के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर लगाया गया है जिसका रखरखाव भी श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा किया  जाएगा । इस मौके पर पुलिस थाना प्रभारी रामचंद्र ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाने की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है इसलिये इस सेवाकार्य के लिये श्री अमरनाथ सेवा समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।