वाटर कूलर व फिल्टर का लोकार्पण किया गया

0
151

हनुमानगढ़। जंक्शन महिला थाना में वाटर कूलर व फिल्टर का लोकार्पण माननीय पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन एंव मार्गदर्शन में महिला थाने में आने वाले फरियादियो व आमजन के लिए लॉयन्स क्लब के लॉयन राधेश्याम सिंगला, किरण सिंगला, मयंक सिंगला, महिला थानाधिकारी मोनिका बिश्नोई द्वारा किया गया। ज्ञात रहे कि लॉयन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सिंगला ने अपने पिता स्व. हरदयाल मल सिंगला व माताजी स्व. कौशल्या देवी की याद में लगाया गया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष भारतेन्दु सैनी ने बताया कि क्लब समय समय पर सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका अदा करता है।

जब कि महिला थाना द्वारा थाना में गर्मी को देखते हुए वाटर कूलर की आवश्यकता जताई को क्लब के सदस्य राधेश्याम सिंगला ने तुरंत प्रभाव से वाटर कूलर देने की घोषणा की। महिला थानाधिकारी मोनिका बिश्नोई ने क्लब सदस्य राधेश्याम सिंगला सहित समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर लॉयन राधेश्याम सिंगला , भारतेंदु सैनी , नरेश पाहवा , मोहित बलाड़िया , डॉ तीर्थ शर्मा , सुभाष वधवा , गौरव उपाध्याय , संजय सारस्वत , राम निवास मांडण, महिला पुलिस निरीक्षक मोनिका बिशनोई , पुलिस उप निरीक्षक रेणु बाला एंव अन्य महिला पुलिस थाना स्टाफ मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।