हनुमानगढ़। मंगलवार को जल उपभोक्ता संगम की बैठक मंगलवार को सिंचाई कॉलोनी के सिधमुख हॉल में परियोजना समिति अध्यक्ष पाला राम साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में एएमपी के नहर एनकेआर का सीमा ज्ञान करवाने, लॉन्ग वाला हेड पीबीएन डिस्ट्रीब्यूटर रिवर एलजीडब्ल्यू डिस्ट्रीब्यूटर का रेगुलेशन क्रम वाइज करवाने, नहरी सीमा में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है यह वृक्षारोपण नहर सीमा के बाहर किसानों के खेतों में पौधे लगाए जा रहे हैं जिसके विरोध में डीएफओ अधीक्षण अभियंता मिलकर वार्ता करने, एचएमएच वितरिका का सिंचाई धान बेल्ट है अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक धान साइड के मौघे बंद रहने से सभी कर डिस्चार्ज से कम पानी चलाया जाता है जिससे मौघे पर प्रभावित होते हैं इन दो दो मौघो के आगे कड़ी सिस्टम का प्रावधान कर पूरा पानी देने, एसटीजी वितरिका एवं पीवीएन वितरिका के डिस्ट्रीब्यूटर वितरिका अध्यक्ष का चुनाव विगत 1 वर्ष से लंबित है उसे तुरंत करवाने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक के पश्चात एक्सईएन को उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर बृजमोहन मूड, पाला राम साहू ,लालचंद सहारण, विनोद कड़वासरा, बलराज सिंह, जगमीत सिंह, बलराम मक्कासर, गुरतेज सिंह ,कुलदीप ,मुकेश कुमार ,ओम राहड़, डीप्ति सिंह ,महावीर, मुरारीलाल, के सी गोदारा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।