पानी के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

0
335

संवाददाता भीलवाड़ा। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में युवा मंडलों के माध्यम से चल रहे केच द रेन अभियान में पारोली में प्रतियोगिता का आयोजन। ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार धाकड़ बताया कि जिले के कोटड़ी ब्लॉक के पारोली गांव में युवाओं की ओर से जल बचाओ जीवन बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संरक्षण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत युवाओं ने सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जल संरक्षण की मुहिम चलाई उन्होंने गांव के हर घर में लोगों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया युवा मंडल सदस्यों द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया। साथ ही बताया कि जल संरक्षण का काम केवल सरकारों का नहीं बल्कि जल बचाने की मुहिम में आम आदमी की भी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इस दौरान नेहरू युवा संस्थान पारोली युवा मंडल सदस्य सुनील, दिनेश, मुकेश धाकड़ आदि अन्य उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।