सरोवर से लाये जल भगवान भी प्रशासन के साथ तालाब की तीर पर नही पधारे भगवान मंदिरों में मनाया जलझूलनी एकादशी महोत्सव

0
294

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह ने कस्बे के सभी मंदिरों पुजारियों से भगवान के बेवाण मंदिरों से नही निकालने की अपील की तथा मंदिरों में ही जल झूलनी एकादशी पर्व मनाने की ठोस अपील की।
चारभुजा बड़ा मंदिर, गोविन्द देव, मथुराधीश, जगदीश मंदिर आदि मंदिरों में सभी पुजारियों में प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना करते हुए मंदिरों में ही जलझूलनी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में अभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना पुजारियों द्वारा की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई।

सरोवर से लाये जल:- चारभुजा मंदिर के पुजारी गोपाल पाराशर कलश में सरोवर से जल भरकर मंदिर लाये और मंदिर में बनाये गये कृत्रिम तालाब में सरोवर का जल छोड़ते हुए भगवान को उसमें स्नान करवाया। शाहपुरा श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में मंदिर को सजाया, आकर्षक विद्युत सजावट के साथ मंदिर में भगवान की झांकियां सजाई गई। रात्री में महाआरती उतारी।

बाजार रहे बंद:- शाहपुरा में दो दिन के लॉक डाऊन के तहत शनिवार को बाजार बंद रहे। उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह, तहसीलदार रामचन्द्र टाड़ा, थाना प्रभारी प्रकाश सिंह भाटी, चौकी प्रभारी मदन वैष्झाव आदि ने लॉक डाऊन के तहत कस्बे में मार्च निकाला तथा कंटेंमेंट श्रेत्र का दौरा किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।