इस Viral Video को देखकर हर कोई बोला, ‘किस्मत हो तो धोनी जैसी’ जानिए क्या है मामला

3 विकेट गिरने के बाद धोनी ग्राउंड पर पहुंचे थे सामने से जेफ्री आर्चर बॉलिंग कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने गेंद फेंकी। धोनी ने डिफेंड कर दिया। डिफेंड करने के बाद गेंद स्टंप पर जा लगी। अच्छी बात ये रही कि गेंद की रफ्तार ज्यादा नहीं थी इसीलिए गिल्लियां नहीं गिरी

3791
16681

खेल डेस्क: वर्ल्डकप 2019 से पहले आपके फेवरेट स्टार्स इन दिनों IPL मैच में रंगे हुए हैं। आईपीएल का 12वां मैच कल शायद चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों निकल सकता था लेकिन वो कहते हैं ना जहां संकटमोचक वहां कैसा संकट। बस कल के मैच में भी ये ही हुआ।

कल मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने अपनी गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स के मात्र 27 रन के स्कोर पर उनके तीन बल्लेबाज पवेलियन भेज दिए फिर मैदान में आए महेन्द्र सिंंह धोनी। फिर हुआ कुछ ऐसा कि मैच में पहली इनिंग का छठा ओवर चल रहा था।

3 विकेट गिरने के बाद धोनी ग्राउंड पर पहुंचे थे सामने से जेफ्री आर्चर बॉलिंग कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने गेंद फेंकी। धोनी ने डिफेंड कर दिया। डिफेंड करने के बाद गेंद स्टंप पर जा लगी। अच्छी बात ये रही कि गेंद की रफ्तार ज्यादा नहीं थी इसीलिए गिल्लियां नहीं गिरी और वो आउट होने से बच गए। और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी इस सीन को देखकर मुस्कुराए भी और हैरान भी हुए।

चेन्नई ने आखिरी तीन ओवर में 60 रन बनाए। धोनी ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के जड़े और ये सभी छक्के उनादकट के आखिरी ओवर में पड़े। इससे पहले सुरेश रैना (36) और धोनी ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। अगर कल के मैच में धोनी दे-दनादन वाली पारी नहीं खेलते तो कल चैन्नई का जीतना काफी मुश्किल था।

ये भी पढ़ें:
CM योगी की रैली में नजर आए पीट-पीट कर मार दिए गए अख़लाक़ के आरोपी, नाच-नाचकर लगाए नारे, देखें Video
मूर्ख दिवस पर ट्रेंड हुआ #PappuDiwas, जानिए क्यों मनाया जाता है April Fool Day
ISRO ने फिर रचा इतिहास, सैटेलाइट एमिसैट इन कामों में करेगी भारत की मदद
आज रात 12 बजे तक निपटा लें ये काम, नहीं तो होगा नुकसान
पीएम मोदी का ‘मैं भी चौकीदार’ मेगा शो शुरू, यहां देखें लाइव वीडियो

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here