‘पद्मावती’ के विवादित गाने पर मुलायम सिंह की छोटी बहू ने किया घूमर डांस, देखें VIDEO

0
728

उत्तर प्रदेश: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर पूरे देश में करणी सेना ने बवाल मचाया हुआ वहीं इसी बीच सबका ध्यान मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव पर जा टिका। दरअसल, अपर्णा यादव का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे फिल्म पद्मावती के विवादित गाने घूमर पर डांस करती नजर आ रही है।

एएनआई के मुताबिक ये वीडियो लखनऊ का है। जहां अपर्णा के भाई अमन विष्ट की सगाई का एक फंक्शन आयोजित किया गया। जिसमें मुलायम सिंह की छोटी बहू स्टेज पर घूमर गाने पर डांस कर रही है। इस वीडियो को सबसे पहले ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इसके बाद ये वीडियो आग की तरह व्हाट्सऐप और फेसबुक पर फैल गया।

सोशल मीडिया पर आलोचना के ऐसे बोल-

सोशल मीडिया पर कई लोग मुलायम और उनकी पार्टी को निशाना बना रहे है। पद्मावती का विरोध कर रहे संगठनों में सपा परिवार पर तंज कसना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का एक नया अंदाज देखने को मिल रहा है। अब तक तो लोग उन्हें सिर्फ एक सिंगर के तौर पर जानते थे लेकिन उनका नया रूप बिल्कुल जुदा है।

एक सभ्य परिवार की बहू का ऐसे नाचना शोभा नहीं देता-

अपर्णा यादव यूपी चुनावों के दौरान काफी चर्चा में आई थी। खुद पीएम मोदी ने उनकी तारीफ की थी। वहीं जब से उनका डांस वीडियो वायरल हुआ तब से कुछ आलोचक उन्हें तरह-तरह की राय बांटने में लगे हैं उनका कहना है कि सभ्य परिवारों की बहू ऐसे नहीं नाचा करती। फिलहाल अभी तक सपा पार्टी और यादव परिवार की तरफ से इस बारें में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

aparna-yadav-

बता दें कि इस गाने में जिस तरह से दीपिका पादुकोण के घूमर डांस का राजपूत समाज ने काफी विरोध किया है। उनका कहना है घूमर डांस इस तरह नहीं किया जाता जैसे फिल्म में दिखाया गया है। उनका कहना है कि राजपूत राजाओं की रानियां इस तरीके से और इस तरह ही ड्रेस में डांस नहीं किया करती थीं। राजपूत संगठनों ने इस गाने को पूरे समाज का अपमान बताया। बताते चले योगी सरकार ने फिल्म पर रोक लगाई हुई है।

ये भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)