IND vs NZ: माही ने विकेट्स की तरफ देखा तक नहीं और रॉस टेलर को कर दिया रन-आउट

0
385

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रांची में पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। न्‍यूजीलैंड ने अपनी पारी में 7 विकेट खोकर 260 रन बनाए। मैच के बीच में एमएस धोनी ने ऐसा कारनामा किया कि कमेंटेटर भी बोले कि यह माही का जादू है। दरअसल, पारी के 46वें ओवर में उमेश यादव गेंदबाजी करने आए।

उस समय स्‍ट्राइक रॉस टेलर के पास थी। उन्‍होंने लेग साइड पर गेंद फ्लिक कर दो रन लेने चाहे। गेंद धवल कुलकर्णी के हाथों में गई। धोनी तब तक भागते हुए विकेट्स के करीब पहुंच चुके थे, मगर उनकी नजरें कुलकर्णी के थ्रो पर थीं। जब थ्रो उनके पास पहुंचा तो वह विकेट से करीब दो मीटर दूर खड़े थे।

धोनी ने बिना देखे ही विकेट्स पर गेंद मार दी। रन-आउट की अपील हुई और मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। री-प्‍ले से साफ था कि गेंद विकेट से पहले टकराई और टेलर ने बाद में क्रीज पार की। रॉस टेलर ने 58 गेंदों में 35 रन बनाए। टेलर भी अंपायर के फैसले के बाद धोनी की चतुराई और निशाने पर मुस्‍कुराते नजर आए।

यहां देखें वीडियो-