मोदी सरकार के देर रात लिए फैसले से दिल्लीवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल केंद्र सरकार ने मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही 9 और 10 नवंबर को एटीएम भी बंद रहने की घोषणा कर दी है। इसके बाद दिल्ली में सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानिए 500-1000 के बैन के बाद क्या हाल है दिल्ली का
- दिल्ली गुड़गांव टोल पर लगा भारी जाम, गाड़ियों की आवाजाही रुकी। यहां खुले पैसों की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- दिल्ली के अस्पतालों में खुले पैसे और 500-1000 के नोट होने की वजह से मरीजों को भी डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है। मरीजों के तीमारदारों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए कहा जा रहा है।
- अस्पताल, दवा दुकानदार, ट्रेन टिकट, सरकारी बस के टिकट, पेट्रोल पंप, सरकारी और कॉरपोरेट दूध सेंटर और हवाई जहाज़ यहां फिलहाल तीन दिनों के लिए 500-1000 के नोट इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं।
- सुबह से पेट्रोल पंप पर भीड़ जुटी है। लेकिन 500 और 1000 के खुल्ले न होने पर सीएनजी और पैट्रोल पम्प पर कर्मचारी और कस्टमर सभी परेशान हो रहे हैं। पैट्रोल पम्प और सीएनजी पम्प पर खुल्ले पैसों की समस्या साफ देखने को मिल रही है।
#WATCH: Panic among public as Govt scraps Rs 500 and Rs 1000 notes, people face problems as they visit medical stores in Lucknow. pic.twitter.com/l4LO1NUYsH
— ANI UP (@ANINewsUP) November 9, 2016
- लोगों का कहना है कि पैट्रोल भरवाने आए हैं अब नहीं है खुल्ले पैसे। स्कूटर में 200,400 का पैट्रोल भरवाना है लेकिन पैट्रोल पम्प वाले खुल्लेन पैसे नहीं होने के कारण कुछ नहीं कर पा रहे।
- इसी तरह सीएनजी पम्प पर परेशानी है, असल में पैट्रोल की तरह सीएनजी 500 या 1000 की नहीं भरवाई जा सकती सिलेंडर के हिसाब से 250,300 रुपए की सीएनजी ही अमूमन आती है ऐसे में लोग 500 का नोट दे रहे है और सीएनजी कर्मचारी वालों का कहना है कहां से लाए खुल्ले सब 500, 1000 का दे रहे हैं खुल्ले नहीं है उनके पास।
- हर तरफ उनके फैसले की सराहना की जाने लगी और ये बात अहम है कि मोदी ने कालेधन पर जो सर्जिकल स्ट्राइक की, उसकी तैयारी में एक दो महीने से नहीं, बल्कि 10 महीने से लगे थे।
Traffic jam at Gurugram toll plaza after Govt scraps Rs 500 and Rs 1000 notes, authorities declared it toll free today for one hour. pic.twitter.com/WE8MWDMqTY
— ANI (@ANI_news) November 9, 2016
ये भी पढ़े-
नैनो GPS चिप के जरिए 2000 के नए नोट किए जा सकेंगे TRACK
500-1000 के नोट बंद करने से बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स में गिरावट और सोने में उछाल
शिक्षा निदेशालय में भर्ती, अंतिम तारिख 11 नवंबर
गुजरात पुलिस में जल्द होगी 685 पदों पर भर्ती, जल्द कीजिए अप्लाई