‘बाहुबली’ का स्टंट कॉपी कर रहा था युवक, हाथी ने हवा में उछाला, देखिए Video

702

मुम्बई: फिल्मों में दिखाए जाने वाले स्टंट कभी रियल होते हैं तो कभी कम्यूटर द्वारा बनाए जाते है जो पर्दे पर रियल नजर आते है। ऐसे में दर्शक इन सीन्स को रियल मानकर अपनी निजी जिंदगी में अजमाने की कोशिश करते हैं जिसका नतीजा काफी भयानक साबित होता है।

अब ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक युवक साल 2017 में आई बाहुबली 2 के प्रभास के एक एक्शन सीन से इतना प्रभावी हो गया है अपनी असल जिंदगी में कॉपी कर डाला और इसका नतीजा उसे अस्पताल पहुंचा देता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो साउथ का है। जिसमें बाहुबली की एंट्री के दौरान दिखाए गए हाथी वाले एक सीन को युवक कॉपी करने की कोशिश में हादसे का शिकार हो गया।

वीडियो में दिखाया गया है कि युवक पहले हाथी को कुछ खिलाता है और फिर उसके माथे को चूमता है। लेकिन शायद उसकी हरकत हाथी को पसंद नहीं आती और युवक को सिर से टक्कर मार हवा में उछाल देता है।

Bahubali

हाथी की टक्कर इतनी जोर की थी कि वो युवक गिरते ही बेहोश हो गया। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की किस्मत अच्छी थी कि हाथी ने इससे ज्यादा कुछ नहीं किया। अगर हाथी थोड़ा और आक्रमक हो जाता तो मामला गंभीर भी हो सकता था। ‘बाहुबली 2: द कंक्लूजन’ का वो सीन लोगों को भुलाए नहीं भुलता, जिसमें प्रभास हाथी की सूंड से होकर उस पर चढ़ते हैं।

bahubali1

फिल्म में इस स्टंट के लिए स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था। गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में मुंबई के बिजनेसमैन इंद्रपाल पाटिल ने ‘बाहुबली’ के धीवरा गाने के उस सीन को रियल लाइफ में करने की कोशिश कि जिसमें प्रभास ऊंचे झरने से कूदते हैं। इस सीन को करते हुए इंद्रपाल ने लाहपुर के माहुली फोर्ट के एक झरने से छलांग लगा दी थी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई।

देखे वीडियो-

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)