VIDEO: राहुल की सुरक्षा में बड़ी चूक? भीड़ से फेंकी गई माला सीधे गले में पड़ी

421

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत के साथ प्रचार-प्रसार में लगे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इन दिनों कर्नाटक में डेरा जमाई बैठे है। दरअसल, राहुल कर्नाटक के तुमकुर में जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहे हैं। इसी रैली का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि लोग राहुल गांधी के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों के मजे भी ले रहे हैं। यह वीडियो तुमकुर में आयोजित रैली का। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि किसी ने भीड़ में से एक माला फेंकी जो उड़ती हुई सीधे राहुल गांधी के गले में पड़ी। राहुल गांधी अचानक कुछ चौंके, और माला उतार दी। लेकिन इस घटना के बाद वहां मौजूद हर सुरक्षाकर्मी सन्न रह गया है किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि कोई माला इस तरह से राहुल के गले में आ गिरेगी।

हालांकि सोशल मीडिया पर ये वीडियो हंसी के तौर पर लिया जा रहा है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता इस राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक बता रहे हैं। वहीं कर्नाटक के पुलिस विभाग ने इस मामले पर जांच बैठा दी है।

आपको बता दें इस समय बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस अपनी पूरी कोशिश कर रही है इस चुनावों से वह राजनीतिक मैदान में कमबैक कर ले, क्योंकि आगे राजस्थान चुनाव भी है। वहीं बीजेपी कर्नाटक को भगवा करने की सोच रही है। यदि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होती है कि तो यह भारत का 22वां राज्य होगा जो भगवा रंग में रंगा नजर आएगा।

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें