Video: अपनी विदाई में फूट-फूटकर रोई अनुष्का, तो विराट ने गाया ये रोमांटिक गाना

0
661

मुम्बई: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर तो फैंस काफी एक्साइटेड थे। सबसे दूर ही सही आखिरकार दोनों कपल 11दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। शादी और मेंहदी की कुछ तस्वीरें हम आपको पहले ही दिखा चुके हैं अब बारी है विदाई की तस्वीरें दिखाने की।

विदाई का एक वीडियो सामने आई है जिसमें विराट अनुष्का को संभालते नजर आ रहे हैं। अनुष्का फिल्मों में तो कई बार रोने-धोने की एक्टिंग कर चुकी है लेकिन यहां सच में उन्हें अपने मायके को छोड़कर जाने का दर्द झलक रहा है। वीडियो में अनुष्का चावल फेंकने की रस्म करती नजर आ रही हैं, उनके साथ विराट कोहली और पूरा परिवार है।

 

ये स्टार शादी पंबाजी अंदाज में हुई थी। शादी में इस जोड़ी ने सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ जोड़ा पहना था। जैसे ही विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऑफिशियल एनाउंसमेंट किया वैसे सेलिब्रिटीज समेत फैंस उन्हें बधाईयां देने में जुट गए।

शादी के वेन्यू और जोड़े से लेकर सगाई की अंगूठी तक सभी चीजें बेहद खास थीं। ऐसे में अब इस नए नवेले कपल के रिसेप्शन के लिए सभी काफी उत्साहित हैं।

फिलहाल हमें एक और वीडियो हाथ लगा जिसमें विराट कोहली शादी से पहले अनुष्का शर्मा के लिए एक गाना गा रहे हैं वैसे आप जानते होंगे कि विराट डांस काफी अच्छा कर लेते हैं लेकिन उन्हें गाते हुए आज आप सुन लीजिए और नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं आपको विराट का गाना कैसा लगा।

ये भी पढ़ें- 

– अनुष्का के हुए विराट, तो ये है वजह 11 दिसंबर को शादी की
– स्मार्टफ़ोन की स्पीड बढ़ाने आ गया Google का ये नया एप्प, सर्च और शेयर का भी है ऑप्शन
– ये पेंटिंग्स नहीं – असल कुदरत का है करिश्मा

– ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स केवल 3000 रूपये में, जानिए इनके खास फीचर
– 34 साल पुराना रिकॉर्ड ही नहीं, इस मैच ने बहुत कुछ बदला रोहित की कप्तानी में
– पीएम मोदी का तीन तलाक था बहाना – नाजायज़ संबंधों को था छुपाना !
– सुरक्षा की गारंटी मिले तो यौन सम्बन्ध की मांग करने वालों के नाम बता सकती है ये हीरोइन
–  पहले पिटाई फिर पुलिस ने कोचिंग डायरेक्टर की छात्रा से शादी करवाई
–   मंत्रालय का फरमान, बैन हो टीवी पर सभी कॉन्डम ऐड
–   ब्रेकअप के बाद दोबारा ऐसे जीतें अपने एक्स पार्टनर का दिल

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)