Video से साबित हुआ! रंग छोड़ता है 2000 का नया नोट

904

500 और 1000 के नोट वापस लेने के चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने इससे रहत देने के लिए पहले 2000 और फिर कल से 500 का नया नोट भी देना शुरू कर दिया है। बता दें कि कुछ शरारती तत्वों ने 2000 के नए नोट को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ाना भी शुरू कर दिया है। पहले कहा गया कि नोट पर स्पेलिंग मिस्टेक है तो पिछले दो दिनों से अफवाह उड़ाई जा रही है कि नोट अपना रंग भी छोड़ रहा है।

2000 के नोट को लेकर उड़ रहीं इन अफवाहों के जवाब में ozplaTV चैनल ने एक वीडियो तैयार किया है जो सोशल मीडिया पर VIRAL हो गया है। इस वीडियो में नोट को बाकायदा पानी में धोकर दिखाया गया है। 44 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स नोट को दोनों तरफ से रगड़-रगड़ कर धो रहा है। इसके बाद भी नोट के रंग में कोई फर्क नहीं पड़ा। ऐसे में ये साबित हो जाता है कि अफवाह कुछ शरारती लोगों का काम है। इस वीडियो को Youtube पर अभी तक करीब 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

नोट मिसप्रिंट की भी अफवाह उड़ी थी
गौरतलब है कि इससे पहले दावा किया गया था कि नोट में अलग-अलग भाषाओं में उसकी लिखी गई वैल्यू न सिर्फ रिपीट हुई है बल्कि मिस प्रिंट भी हुई है। कुछ सोशल यूजर्स का दावा है कि नोट में दो बार किसी भाषा (मराठी) में दो की जगह ‘दोन’ लिखा हुआ है। ‘दोन’ शब्द के रिपिटेशन और मिस प्रिंट की बात की जा रही थी। हालांकि बाद में सामने आया कि वह दो अलग अलग भाषाएं (मराठी और कोंकणी) हैं।

वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा-

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी कि नया नोट पुराने नोटों की ही तरह अपना रंग छोड़ेगा। नोट अपना रंग गीले कपड़े द्वारा घिसे जाने या फिर पानी से धोए जाने के बाद ही रंग छोड़ेगा। शक्तिकांत दास ने आगे अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि नोट अगर रंग नहीं छोड़ेगा तो हो सकता है कि वह नोट नकली हो।

ज़रूरी सूचना:

कृपया 2000 या 500 के नए नोट के नकली होने से संबंधित किसी तरह की अफवाह न फैलाएं। अगर आपके पास नोट बदलने या नए नोट से संबंधित किसी भी तरह के सवाल हैं तो आप नीचे दिए गए Toll Free नंबर पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) से संपर्क कर सकते हैं या फिर नीचे दी गई Email ID पर भी अपने सवाल भेज सकते हैं।

RBI Control Number:
Mumbai : 022-226602201, 022-22602944

Delhi : 011-23093230

Email id: bankquery@rbi।org।in