मांग न माने जाने पर आन्दोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी

0
254
– कृषि भूमि का इन्तकाल दर्ज करने की मांग
हनुमानगढ़। 
कृषि भूमि का इन्तकाल दर्ज करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत मक्कासर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव मक्कासर की मनोहरी देवी पत्नी ताराचन्द, पार्वती देवी पत्नी मोहनलाल व निर्मला देवी पत्नी सुधीर कुमार ने संयुक्त खाता चक 2 एसटीजी में खातेदार नक्षत्र सिंह पुत्र रतनसिंह जटसिख निवासी मक्कासर से 5 फरवरी 2020 को कृषि भूमि खरीद की। इस कृषि भूमि का उपपंजीयन कार्यालय में पंजीयन करवाया। इसके पश्चात उन्होंने इन्तकाल दर्ज करने के दिए हल्का पटवारी व तहसीलदार को पंजीयन की प्रतिलिपि सौंपी। लेकिन अधिकारियों की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। कोरोना महामारी का बहाना बनाकर इन्तकाल दर्ज नहीं किया गया। अब जब करीब एक माह पहले विद्युत कनेक्शन के सम्बध में विद्युत विभाग कार्यालय गए तो विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि तब तक कनेक्शन नहीं देगें जब तक इन्तकाल नहीं चढ़ेगा। इसके पश्चात हल्का पटवारी व तहसीलदार के पास गए तो उन्होंने कहा कि उनका खाता फ्रिज है जबकि 5 अन्य लोगों के इन्तकाल दर्ज किए गए लेकिन मनोहरी देवी, पार्वती देवी व निर्मला देवी की कृषि भूमि का इन्तकाल नहीं दर्ज किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह खाता जान-बूझकर फ्रिज किया गया है ताकि बचे हुए लोगों से रुपए लिए जा सकें। जबकि खाता अपवादित को सही करने की जिम्मेवारी तहसीलदार की है। मौके पर जाकर नक्शा बनाकर फ्रिज खाते को खोलें। लम्बे समय तक विवादित खाता क्यों रहे जबकि तहसीलदार सक्षम है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर यह इन्तकाल दर्ज नहीं किए गए तो ग्रामीणों को अपनी मांग मनवाने के लिए आन्दोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर सुरेश, दयाराम, सुधीर, लेखराम,शीशपाल लदोइयां, मूर्तिदेवी, ताराचन्द, प्रकाश आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।