हनुमानगढ़। गांव दौलतपुरा के ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर टिब्बी तहसील के गांव दौलतपुरा में क्षतिग्रस्त पेयजल डिग्गी व फिल्टर का अतिशीघ्र पुनः निर्माण नहीं होने पर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 का बहिष्कार करने की चेतावनी का ज्ञापन विकास बेनीवाल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने सौंपा। ज्ञापन में बताया कि टिब्बी तहसील के ग्राम दौलतपुरा में जल जीवन मिशन के तहत जलदाय विभाग की पेयजल डिग्गी तथा जीआरएफ फिल्टर निर्माण एवं पाईपलाईन बिछाने का कार्य लगभग एक वर्ष पूर्व जलदाय विभाग द्वारा करवाया गया था।
परन्तु पेयजल की डिस्मी में पीने का पानी डालने से पहले ही बरसात के मौसम में नजदीक के जोहड़ पायतन का पानी डिग्गी में भर जाने के कारण उक्त डिग्गी पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा जीआएफ फिल्टर में जब पानी फिल्टर होने के लिये डाला जाता है तो सारा पानी फिल्टर की दिवारों और नींव से बाहर निकल जाता है इसके अलावा जो पाइपलाईन गलियों में बिछाई गई है वो मात्र एक फुट महराई पर ही बिछा दी गई है जिसके कारण पाईपलाईन जगह जगह से लीक हो चुकी है। ग्राम दौलतपुरा में पेयजल की बहुत ज्यादा किल्लत है तथा ग्रामवासी गंदा पानी पीने को मजबूर है। सरकार द्वारा बजट दिये जाने के बावजूद तथा ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में एडीएम महोदय को दिये गये ज्ञापन और जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार बार अवगत कराने के बावजूद भी उक्त सभी समस्याओ का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामवासी गत लगभग छः माह से सम्बंधित दफ्तरों एंव उच्चाधिकारियों के पास चक्कर लगा लगा कर थक चुके है परन्तु उच्चाधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।
ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि ग्रामीणों गंदगी व बदबूदार पानी पीने को मजबूर है और अगर जल्द ही इसका समाधान नही हुआ तो समस्त ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से यह फैसला लिया गया है कि यदि विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान दिवस से पूर्व उक्त समस्या का समस्या नहीं किया जाता है तो ग्रामवासियों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जायेगा जिसकी तमाम जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर विकास बेनीवाल, गौरव बेनीवाल, मनोज बेनीवाल, कुलदीप, नरेन्द्र बेनीवाल, कुलदीप धामु, विकास बेनीवाल,विनोद सोनी, प्रमोद सुथार, सुशील बेनीवाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।